आज इस लेख में हम जानेंगे घर पर ही आसानी से जबरदस्त लीवर टोनिक(liver tonic) बनाने और लीवर में जमी गंदगी को साफ़ करने के बेहद आसन ..असरदार घरेलु नुस्खो के बारे में जिसके एक बार के इस्तेमाल से ही लीवर (liver tonic)को पहेले जैसे साफ़ स्वस्थ और ताकतवर बना सकत्ते है ..ये नुस्खे लीवर से जुडी हर तरह की समस्या और अन्य बीमारियों में भी कारगर साबित हुए है..
लीवर का ख़राब होना हमारे स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। एक तो खाना नहीं पचेगा, इससे भोजन के तत्व रस, रक्त में परिवर्तित नहीं हो पाएंगे, स्वास्थ्य लगातार गिरता जाएगा, किसी काम में मन नहीं लगेगा। ज़्यादा दिनों तक यदि यह स्थिति रही तो पीलिया, हेपेटाइटिस बी, सी आदि भयानक रोग जन्म ले सकते हैं।
इसलिए हमेशा लीवर को ठीक रखने का उपाय करना चाहिए। हमारे शरीर में बिमारी होने के पीछे कुछ न कुछ कारण जरुर होते है अगर हम किसी भी बिमारी के कारणों को जानकर फिर उनका उपचार करते है तो ऐसे में हम जिस ओषधि का सेवन कर रहे है तो वह ओषधि दोगुनी रफ्तार से असर दिखाती है सबसे पहेले हम जानेंगे लीवर की होने वाली समस्याओ के कारणों के बारे में की हम ऐसी कोनसी चीजों का सेवन करते है जिसकी वजह से हमे यह समस्याय होती है
लीवर की खराबी होने का कारण - ज्यादा तेल खाना, ज्यादा शराब पीना ,जंक फ़ूड का अत्यधिक सेवन और कई अन्य कारण है जिससे लीवर ख़राब होता है हालाकि लीवर की खराबी का कारण कई लोग जानते हैं पर लीवर जब खराब होना शुरु होता है तब हमारे शरीर में क्या क्या बदलाव पैदा होते हैं, यानी की क्या क्या लक्षण दिखाई देते हैं, इसके बारे में कोई नहीं जानता।
वे लोग जो सोचते हैं कि वे शराब नहीं पीते तो उनका लीवर कभी खराब नहीं हो सकता तो वे बिल्कुल गलत हैं।
हम आपको कुछ परीक्षण बताएंगे जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका लीवर वाकई में खराब है या नही कोई भी बीमारी कभी भी चेतावनी का संकेत दिये बगैर नहीं आती, इसलिये आप सावधान रहें।
तो आइये जानते है उन संकेतो को जिससे यह पता चलता है की आपको लीवर की समस्या है या नही
अगर किसी रोग के लक्षणों की जानकारी हो तो सही समय पर उसके रोकथाम के उपाय और इलाज करके बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। निचे लिखे लक्षण में से अगर आपको कोई लक्षण दिखे तो ये लिवर की खराबी के संकेत हो सकते है, ऐसे में लापरवाही ना करे और सबसे पहले टेस्ट कराए।
