WELCOME TO RAMBAAN AUSHADHI

Rambaan Aushadhi

एक हफ्ते में निमोनिया(Pneumonia) को ठीक करने के 10 घरेलू उपाय

न्युमोनिया (Pneumonia) को ठीक करने के घरेलू नुस्खे -

जब फेफड़ों में लगातार दर्द रहने लगे तो न्युमोनिया (Pneumonia)कहलाता है।यह मुख्य रूप से ठण्ड लग जाने के कारण तथा फेफड़ों में सुजन आ जाने से हो जाता है।सर्दी,गर्मी में परिवर्तन एकाएक पसीना आना,जीवाणुओं द्वारा संक्रमण आदि के कारण हो जाता है। इस बीमारी में फेफड़ों में कफ बढ़ जाता है । छाती में तेज दर्द रहता है। रोगी को बहोशी आने लगती है।श्वास लेने में कष्ट होता है और खांसी की भी शिकायत रहती है।

इसका घरेलू उपचार निम्न है -

1.गेंहू की जगह जौ की रोटी और गर्म जल लगातार पिलाने से निमोनिया में लाभ होता है। 2. हल्दी की गांठ को बालू में भुनकर उसका चूर्ण बनालें तथा दिन में दो बार गर्म पानी के साथ सेवन करें। 3.यदि बच्चों को निमोनिया हो जाए तो सरसों के तेल में तारपीन का तेल मिलाकर पसलियों की मालिश करें। 4.अदरक और तुलसी का रस बराबर मात्रा में निकालकर शहद के साथ चाटने से काफी आराम मिलता है। 5.मुन्नके के बीज निकालकर उसमें रत्ती भर हींग भरकर लगातार खाने से लाभ मिलता है। 6.बच्चों के लिए 1 चुटकी हींग पानी में घोलकर पिलाने से जमा हुआ कफ बाहर निकलता है। 7.चार -पांच काली मिर्च,2 लौंग, 1 रत्ती हींग और चार-पांच तुलसी के पत्तों का रस इन सबको शहद के साथ मिलाकर दिन में दो बार प्रयोग करें । 8.तारपीन का तेल कपूर और सरसों का तेल क्रमशः 2:1:1 में मिलाकर रोगी की छाती पर मलने से बीमारी में आराम मिलता है। 9.गिलोय का सत +पीपल का चूर्ण शहद में मिलाकर पिने से न्युमोनिया में लाभ होता है। 10. घी +दूध +मिश्री +शहद इन सभी को 6:4:5:2:6: अनुपात में मिलाकर काढ़ा बना कर पियें।

⇒सिर्फ एक दिन में ही इम्युनिटी को आप बहुत तेजी से बढ़ा सकते है⇐click करें

Compare0

              Pre-order item

              product preview

              Soft armchair

              $420.00

              Select variant

              Select purchase option

              Your pre-order item has reached its limit.