बड़ी पोस्ट है पर पढ़ेंगे तो आपको सारा खेल समझ आ जायेगा ।
देश भर में फेल रही जूठी अफवाहो से पर्दाफास करने के लिए आज हम आपको बतायेंगे की आखिर क्या है 'कोरोना वाइरस'(covid-19) का काला सच...
इस सच को जानने के बाद आपका इंसानियत से विश्वास ही उठ जाएगा... आप हेरत में पड़ेंगे ये जानकर की कोरोना वायरस का जानबुजकर बड़ा चढाकर हव्वा बनाया जा रहा है...कोई कह रहा है की ये वायरस चमगादडो का सूप पिने से फेला है तो कोई कह रहा है सांप का सूप पिने से इस वायरस की शुरुआत हुई है...आखिर मांजरा है क्या ?
चीन में फैले इस वायरस ने सबकी नाक में दम कर रखा है....ढेरो वीडियोस youtube पर अपलोड किये जा चुके है... लेकिन कोरोना वायरस का खोफ अभी भी जारी है...दोस्तों जबतक आप वायरस क्या है,ये किस तरह हमारे शरीर में प्रवेश करते है और किस तरह से इन्हें खतम किया जा सकता है ये नही जान लेते तब तक आप हर बार अपनी ना समजी की वजह से वायरस का प्रोपोगेंडा फेलाने वाले मसीहाओ के जाल में ऐसे ही फसते रहगें|
आखिर क्यों हर दो-पांच साल के भीतर एक नया वायरस आ जाता है|

आखिर ये वायरस क्या चीज है...


