दमा को जड़ (treatment of asthma) से खत्म करे ये रामबाण उपाय सोने पर सुहागा वाली कहावत तो आपने सुनी होगी ,लेकिन कभी सूना हैं की 70 प्रकार की बीमारियों पर भारी है सिर्फ सुहागा।
इसलिए यूँ तो सुहागा कई रोगों की दवा हैं पर आपको सिर्फ दमा के बारे में बताया जा रहा हैं (दमा) को जड़ से खत्म करने का रामबाण उपाय सुहागा दमा की बिमारी तो आजकल आम बात हो गई हैं, दमा फुफ्फस (फेफड़ों) पेट, कंठ, नाक, के कई प्रकार के साधारण और जटिल रोगों के ऐसे मामले तो आजकल 90% मिलेंगे। ये गलत खानपान की वजह से होता हैं,लोग खाने-पीने का ध्यान नहीं रखते उल्टा -सीधा और गलत तरीके की चीजों का सेवन लम्बे समय तक करते हैं,फिर वो पेट के डाइजेसीस सिस्टम को बिगाड़ देता हैं। इसी वजह से तरह-तरह के रोग पैदा होते हैं। इन्ही रोगों में से एक रोग ये भी हैं (दमा) दमा एक गंभीर समस्या हैं और यह बिमारी कई लोगों को परेशान करती हैं इसी को जड़ से खत्म करने के लिए (सुहागा) ये औषधि किसी चमत्कार से कम नहीं हैं। इसके फायदे बहुत हैं, ये आपके लिए बहुत फायदेमंद होता हैं,ये आपकी परेशानियों को दूर भगाता हैं। इसके गुणकारी असर से कई तरह के रोग ठीक कर सकते हैं। दमा को ठीक करने के लिए लगभग 75 ग्राम भुना हुआ सुहागा 100 ग्राम शहद में मिला लें इसे सोते समय 1 चम्मच की मात्रा में लेकर चाटने से श्वास रोग (दमा) में बहुत लाभ होता हैं। लेकिन सुहागा काम में लेने से पहले उसे लोहे की कड़ी या लोहे के तवे पर सेक ले सेकने की विधि निचे दी गई हैं - सुहागा का फूला बनाने की विधि- सुहागे का फूला बनाने के लिए सुहागा शुद्ध करने के लिए सबसे पहले सुहागे को लोहे की कड़ाई या लोहे के तवे पर डालें और तेज आंच पर पकाएं, इतना पकाएं की पिघलने के पश्चात सूख जाएं। अब ये धीरे-धीरे फूलने लगेगा, फूलने के बीच थोड़े-थोड़े समय बाद लोहे की छुरी से उलट पुलट करते रहे इस प्रकार सारा सुहागा फूल जायेगा। अब इसे बारीक पीसकर किसी शीशी में भरकर रख लें। कठिन खासी, क्रूप, काली खासी, जीर्ण खासी, की सभी अवस्थाओं में यह सुहागा और मुलहटी का चूर्ण शहद के साथ लेना उत्तम औषधि सिद्ध हुई हैं। भुना हुआ सुहागा आधा ग्राम गर्म पानी से सुबह-शाम लेने से नजला ठीक हो जाता हैं।