दोस्तों आज हम बात करेंगे प्रोटीन पाउडर (Weight Gain protein powder ) बनाने के बारे में जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते है और जिसे इस्तेमाल करके आसानी से अपनी बॉडी बना सकते है।
दोस्तों आजकल युवा लडके बॉडी बनाने और अपना वजन बढ़ाने के चक्कर में तरह तरह के बॉडी पाउडर (weight gain protein powder) खाते रहते है और ये काफी महेंगे होते है। आजकल के युवा लडके जल्दी बॉडी बनाने और वजन बढाने के लिए महँगे महँगे बॉडी पाउडर खाते है। शायद वह इनसे होने वाले साइड इफैक्ट्स के बारे में नहीं जानते। लेकिन बॉडी बनने के बजाय बिगड़ जाती है और शरीर में बहुत सारे साइड इफ़ेक्ट हो जाते है।
- किडनी स्टोन
- आंत की समस्या
- सांस की समस्या
- मितली व डायरिया