आँखों के रोग आँख दुखना(eyes pain),आँखों की सुजन एवं जलन को कैसे करे ठीक!

आँखों के रोग आँख दुखना(eyes pain),आँखों की सुजन एवं जलन को कैसे करे ठीक!

आँखों के रोग आँख दुखना(eyes pain),आँखों की सुजन एवं जलन को कैसे करे ठीक

अधिक ठण्ड,अधिक गर्मी,या आँखों में धुल जाने से या आँखों में किसी संक्रामक बीमारी के कारण दर्द होना शुरू हो जाता है। और आँखें आ जाती है इस कारण आँखों से पानी निकलता है। और आँखे लाल हो जाती है

आँखों में से कीचड़ निकलना शुरू हो जाता है। इस दर्द और सुजन को दूर करने के घरेलू को अपनाकर ठीक किया जा सकता है।

यह घरेलू नुस्खे निम्न है -

1. 1 तोला हल्दी को 1 पाव पानी में ओटाकर कपडछन कर लें तथा ठंडा होने पर 1-1 बूंद आँखों में डालें इसी तरह हल्दी की गांठ को पत्थर पर पानी से घिसें और सलाई से आँखों में लगायें। दर्द और सुजन में आराम मिलेगा। 2. सफेद प्याज का रस आँखों से लगाने से दर्द में कमी होती है। 3.त्रिफला चूर्ण,घी और शहद मिलाकर खाने से आँखों की बीमारी दूर होती है। 4.देशी गाय का घी आँख में लगाने से जलन दूर होती है। हल्दी फिटकरी और इमली के पत्तों को बराबर मात्रा में लेकर पिसें और उसकी पुल्टिस से आँखों की सेक करें। 5. गुलाब जल में फूली फिटकरी डालकर आँखों को धोने से जलन एवं सुजन समाप्त होती है। केवल गुलाबजल डालने से भी आँखों में राहत मिलती है। 6. शुद्ध देशी गाय के घी में थोड़ी सी काली मिर्च मिलाकर सुबह-शाम सेवन करें। बथुए के रस को 1-1 बूंद करके आँखों में डालें। 7.100 ग्राम गुलाब जल,2 ग्राम फूली फिटकरी तथा रत्ती भर काली मिर्च का पेस्ट बनाएं तथा आँखों में लगायें। 8. तुलसी के पत्तों का रस भी आँखों में डालने से लाभ होता है। इसी प्रकार बेल की पत्तियों का रस भी लाभप्रद है। 9.त्रिफला चूर्ण का सेवन शहद के साथ करें तथा रात में भिगोये हुए त्रिफला के पानी से आँखे धोये। काफी आराम मिलेगा। 10.गुलाब जल,ताजे खीरे का रस और थोडा सा ठंडा दूध मिलाकर इसमें रुई के फोहो को भिगोकर पलकों के ऊपर रखें। आँखों में अनार का रस डालने से भी काफी लाभ होता है।

खुल गया राज़ की आखिर क्यों नही करती आयुर्वेदिक दवाए असर - Why Ayurvedic Medicines Don't Work⇐click करें

⇒बादाम और नारियल का स्वास्थ्यवर्द्धक दूध(Almond and Coconut Milk) बनाने का जबरदस्त तरीके !⇐click करें

Back to blog
1 of 3