सौदंर्य और होम्योपैथी (Homeopathic medicine) -
कई बार मस्से,त्वचा का खुरदरापन या चिकनाहट, अनचाहे बाल, बालों का असमय सफेद होना, त्वचा पर धब्बे, कील, मुहासें, आँखों का अन्दर धंसे होना,आदि के कारण व्यक्ति कुरूप नजर आने लगता है खुश्की व् खुरदरी त्वचा के लिए जब खारिश के बाद दर्द महसूस हो -सोराइनम 30 या 200 ओरतों में आखों के चारों और काले धब्बे जब किसी पुराने दुःख के कारण हो - स्टेसिफेगिरिया 30या 200 चेहरा पिला व साथ में चेहरे व सीने पर पीले या भूरे धब्बे -सीपिया 30 या 200
