मुलायम होंठ पाने के लिए (Homemade Lip Balm) घर पर ही बनाएं लिप बाम चहरे की सुन्दरता बढ़ाने के लिए गुलाबी और कोमल होठों का सुंदर होना बहुत जरूरी हैं इसके लिए आप मार्केट से केमिलक लिप बाम या लिप स्क्रब खरीद कर लाते हैं
लेकिन आपने यह सोचा हैं की उससे कितने सारे नुक्सान हो सकते हैं,इसलिए हम घर में केमिकल फ्री लिप बाम बना कर लिप्स केयर कर सकते हैं क्योंकि ये बिना केमिकल के बनी हुई हैं इससे रूखे-सूखे होठ मुलायम होंगें, होठों का मोश्चर बना रहेगा,और होठ नेचुरल गुलाबी होंगे,होठों का ब्लेकनिस दूर होगा और होठों में 15 दिनों में ही नेचुरल गुलाबी रंग आ जायेगा,
क्योंकि ये लिपबाम नेचुरल चीजों से बने है इनके कोई साइडइफेक्ट नहीं हैं लिपबाम बनाना आसान हैं सिर्फ जरूरत हैं तो सही तरीके की लिपबाम बनाने के लिए ये 5 आसान से उपाय बताये जा रहे हैं।इनमें से कोई भी लिपबाम बना कर आप अपने होठों की केयर कर सकते हो,और होठों में नेचुरल कलर ला सकते हो।
(1) चकुंदर और शहद लिप बाम
शहद हमारे होठों के लिए हैं नमी प्रदान करता हैं और चकुंदर होठों में नेचुरल और प्राकृतिक कलर लाता हैं,सबसे पहले हमें 2 चकुंदर लेने हैं और उन्हें अच्छी तरह धो कर छिल लेना हैं और छोटे-छोटे टुकड़े करके उन्हें मिक्सी में पीसकर उसका पेस्ट बनाना हैं
और उसे छलनी में डालकर चम्मच की सहायता से दबाकर रस निकालना हैं,अब उसे गैस पर चढ़ाकर स्लोह आंच पर गर्म करना है जिससे की पेस्ट गाढ़ा हो जाएँ और आधा रह जाएँ जब वो गर्म ही रहें तब उसमें एक चम्मच शहद मिलाना हैं और अच्छे से मिक्स करना हैं,इसे अपने लिप्स पर रोज यूज करें आपके होठ प्राकृतिक गुलाबी होने लगेंगे।
(2) चकुंदर और वेसलिन लिप बाम
वेसलिन होठों को नर्म और मुलायम रखती हैं और चकुंदर होठों पर नेचुरल गुलाबी रंग लाता हैं, सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच चकुंदर का रस और आधा चम्मच वेसलिन जेली और इसमें एक विटामिन ई केप्सूल और आधा चम्मच एलोवेरा जेल 3 से 4 बूंद ग्लिसरीन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर ले और थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें ताकि लिपबाम सेट हो सके,लगाने से पहले अपने होठों को शक्कर से स्क्रब कर के फिर लिपबाम लगाये 3 दिनों में होठ गुलाबी होने शुरू हो जायेंगें।
(3) नारियल तेल शहद और चकुंदर लिप बाम
नारियल तेल में फैटी एसिड और एंटीओक्सिडेंट गुण पाएं जाते हैं यह होठों की स्किन को पोषण देते हैं और शहद होठों को नमी प्रदान करता हैं घर में लिपबाम बनाने के लिए 1 चम्मच नारियल तेल आधा चमच शहद और 10 से 15 बूंदे लेवेंडर एसेंशियल ऑयल को अच्छे से मिला लें,
अब इस मिश्रण को थोड़ा गर्म कर लें इसमें कलर के लिए एक चम्मच चकुंदर का रस मिला लें,और सारे मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें और एक डिब्बी में स्टोर करके रख लें इसे आप रोज यूज करके अपने होठों को प्राकृतिक गुलाबी बना सकते हैं,
(4) देशी घी और चकुंदर लिप बाम
घी में फैटी एसिडस होते हैं जो मोश्चर को लोक करने में आपके लबो पर मदद करते हैं और ये होठों को सूखने से रोकता हैं, एक बाउल में एक चम्मच गाय का घी और एक चम्मच चकुंदर का रस दोनों को मिला ले
अच्छे से मिलाने के लिए दूसरी कटोरी में गुनगुना पानी ले अब लिपबाम वाले बाउल को उसके ऊपर रख दे और अच्छे से मिक्स करें और एक खाली कंटेनर में लिपबाम को डाल कर थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दे और सेट होने के बाद इसे फ्रिज से निकाल कर होठों पर लगा सकते हैं।
(5) चकुंदर नारियल तेल लिप बाम
चकुंदर होठों पर नेचुरल कलर लाता हैं, नारियल तेल में फैटी एसिड होता हैं जो हमारे होठों के मोश्चर को लोक करके सूखने से रोकता हैं, सबसे पहले 2 चकुंदर लें उन्हें धोकर छीलकर कद्दूकस करके मिक्सी में पिस लें
और कपड़े से छानकर उसका रस निकाल कर उसे स्लोह आंच पर पकाये और जब पेस्ट गाढ़ा हो जाएँ तब उसे एक बाउल में वापस छानकर उसमें आधा चम्मच नारियल तेल डाले और अच्छे से मिक्स करने के लिए डबल बोइलर से गर्म करें ताकि अच्छे से मिक्स हो सकें
फिर उसमें 4 से 5 बूंदे शहद की और एक विटामिन केप्सूल डाले फिर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें ताकि लिपबाम अच्छे से सेट हो सके और उसके बाद लिपबाम को यूज कर सकते है।
(6) लेमन लिप बाम
- 1 बड़ा चम्मच वैसलीन
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
- 1 छोटा चम्मच शहद
बनाने की विधि ग्लास बाउल में वैसलीसन डालें और उसे माइक्रोवेव में 30 मिनट तक पकाएं अब इसमें नींबू का रस डालें और साथ ही शहद भी डालें। इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और एक प्लास्टिक की डिब्बी में भर कर रख दें। अब इस प्लास्टिक बॉक्स को 10 मिनट बाद 4 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें।
(7) रोज लिप बाम
- 1/8 कप कोकोनट ऑयल
- ¼ कप रोज पेटल्स
- 1 बड़ा चम्मच स्वीट एलमंड ऑयल
- 1 बड़ा चम्मच वैनीला एक्सट्रैक्ट
- 1/8 कप शीआ बटर
- ¼ कप बीवैक्स
बनाने की विधि सभी सामग्री को सौसपैन में डालें। इस सामग्री को धीमी आंच पर तब तक मेल्ट करें जब तक सामग्री पिघल नहीं जाती। अब इसमें गुलाब की सूखी पत्तियां डालें। अब सामग्री को एक जार में बंद करके रख दें और ठंडा होने दें। अब आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।