WELCOME TO RAMBAAN AUSHADHI

Rambaan Aushadhi

महिलाओं की श्वेत प्रदर (womens-leucorrhoea)की समस्या को ठीक करने के 9 घरेलू उपाय !
महिलाओं की श्वेत प्रदर (womens-leucorrhoea)को ठीक करने के घरेलू नुस्खे -
महिलाओं की योनी से सफेद रंग का तरल प्रदार्थ निकलना 'श्वेत प्रदर'(womens-leucorrhoea) कहलाता है। यह कभी भी निकलता रहता है। तथा काफी दुर्गन्ध पूर्ण रहता है। इसकी वजह से शरीर में दर्द रहता है और शरीर दुर्बल हो जाता है।

इसके कुछ घरेलू उपचार निम्न है-

1.प्रात:काल पके केलों का सेवन करें और दूध में 2 चम्मच शहद मिलाकर पिने से काफी आराम मिलता है। 2. केले के कोमल पत्तों को पीसकर दूध में पकाए तथा वह दूध पिने से श्वेत प्रदर में लाभ होगा। पके केले की खीर दूध में बनाकर खाने से भी लाभ होता है। 3. पका केला देशी के घी के साथ सुबह-शाम खाने पर श्वेत प्रदर में लाभ होता है। 4.बड के पत्तों का दूध,मिश्री के साथ लेने पर तथा उसके बाद गाय का दूध लेने से यह रोग ठीक हो जाता है। 5.गिलोय और सतावर को समान मात्रा में लेकर बारीक़ चूर्ण बनाएं और उसका काढ़ा बनाएं। सुबह-शाम आधा -आधा कप काढ़ा पियें। 6. 4 सूखे सिघाड़े रात को पानी में भिगो दें। सुबह उन्हें पीसकर उसमें मिश्री मिलाएं और खाली पेट खाएं तथा गाय का दूध पियें। 7.आंवले का रस में शहद मिलाकर सेवन करने से श्वेत प्रदर में लाभ होता है। गाय के दूध में तुलसी का रस मिलाकर पिने से काफी लाभ होता है। 8.तुलसी के रस में शहद मिलाकर सुबह-शाम चाटें इससे श्वेत प्रदर में काफी लाभ होगा। खाने के साथ नियमित रूप से मुली का सेवन करे इससे काफी लाभ होगा। 9.सुखा आंवला + मुलहठी समान मात्रा में लेकर चूर्ण बनाये और सुबह-शाम शहद के साथ चाटें उसके बाद गाय का दूध पिए। इससे काफी लाभ होगा।

⇒इस तरह हो रहा है युवाओं का पतन PART- 1 | Save your future⇐click करें

Compare0

              Pre-order item

              product preview

              Soft armchair

              $420.00

              Select variant

              Select purchase option

              Your pre-order item has reached its limit.