पथरी (gallbladder stones) होने का क्या कारण है? जानिये पथरी के 2 घरेलू उपाय दोस्तों पथरी gallbladder stones होना आजकल एक आम समस्या बन गयी है अगर किसी को पथरी gallbladder stones हो जाये तो उसको बहुत तकलीफे झेलनी पढ़ती है
इसीलिए आज हम आपको इस लेख में पथरी gallbladder stones के इलाज के बारे में बताएँगे जो एकदम सरल और प्रभावी भी है।
दोस्तों पथरी औरतों की अपेक्षा मर्दों में तीन गुना अधिक पाई जाती है और ज़्यादातर पथरी 20 से लेकर 30 साल तक के लोगों में देखने को मिलती है। अगर आप जानना चाहते हैं कि पथरी क्यों होती है इसके लक्षण क्या होते हैं और इसका इलाज कैसे संभव है तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़िए। सबसे पहले हम बात करेंगे की पथरी आखिर क्यों होती है? इसकी वजह क्या है?⇒पथरी तो निकलेगी ही साथ में दोबारा कभी जीवन में पथरी नही बनेगी⇐click करें
जरूरत से ज्यादा केल्शियम जब हमारे शरीर में बढ़ जाता है तो ही हमे पथरी की समस्या होती है। जब हम जरुररत से भी ज्यादा केल्शियम युक्त आहार लेते है तो वो केल्शियम हमारे शरीर में जाकर पच नही पाता है और एक विषेले पदार्थ में बदल जाता है। आपको मालूम है हमारे शरीर में जो किडनी होती है उसका काम है शरीर से विषेले पदार्थो को मूत्र के रूप में बाहर निकालना। यानि जो भी भोजन हम कर रहे है उसमे से विषेले पदार्थो को निकालने का काम किडनी का है। किडनी उन विषेले पदार्थो को मूत्र के रूप में बाहर निकालती है और जब ज्यादा मात्रा में केल्शियम जब हमारी किडनी में पंहुचता है तो वो मूत्र को गाढ़ा कर देता है। कम पानी पीने की वजह से उसके कण धीरे धीरे किडनी और मूत्र पिंड आदि जगह जमने लगता है और वही केल्शियम के कण पथरी का रूप ले लेते है। इसके अलावा बहुत देर तक टीवी देखना, कंप्यूटर पर काम करने से और असंतुलित भोजन करने से पथरी होने की संभावना बढ़ जाती है। यानि कि एक जगह बेठे रहेने से भी यूरिक एसिड, केल्शियम जमने लगता है और कम मात्रा में पानी पीना भी इसकी बड़ी वजह है। अगर आप पानी ज्यादा मात्रा में पियेंगे तो आपको पथरी कभी नही बनेगी। ज्यादा पानी पीने से हमारा मूत्र गाढ़ा नही होगा और हमे पथरी की समस्या भी नही होगी। तो दोस्तों यह तो आपने जान लिया की आखिर पथरी क्यों होती है। अब जानते है पथरी के सरल इलाज के बारे में:-- पथरी का सफाया करे पत्थरचट्टा के पत्ते:-