WELCOME TO RAMBAAN AUSHADHI

Rambaan Aushadhi

tooth cavity

दांतों की सडन (Tooth decay)या दांतों में कीड़े लगने को ठीक करने के घरेलू उपाय -

दांतों को सही ढंग से सफाई न करने से दांतों के रोग होते है। तथा अत्यधिक कब्ज रहने से भी खाना न पचने सभी दांतों में सडन (Tooth decay)होती है। दांतों को साफ न रखने से और भोजन के बाद कुल्ला न करने से दांतों में कीड़े लग जाते है।

इसके घरेलू उपचार निम्न है -

1. 1 चम्मच शहद में लहसुन का रस मिलाकर चाटने से दांतों की सडन एवं बदबु दूर होती है। थोडा सा अदरक का रस और नमक 1 गिलास पानी में गर्म करे और उस पानी से कुल्ला करें। 2.अनार की सुखी छाल व थोड़ी सी फिटकरी मिलाकर बारीक़ चूर्ण बनाएं व मंजन की तरह सुबह शाम इस्तेमाल करें। पीपल की दातुन से दांतों के कीड़े नष्ट होते है। 3.सेंधा नमक,काली मिर्च और तम्बाकू की सुखी पत्तियों को पीसकर चूर्ण बनाये और इस चूर्ण को सरसों के तेल में मिलाकर दांतों में लगाये। 4.नीला थोथा,सौंठ,काली मिर्च,पीपल,पिपरामुल,हिराकसिस,माजुकल बायबिडंग,बराबर मात्रा में मिलाकर पाउडर बनाये तथा मंजन की तरह प्रयोग करे। 5. अमरुद के 4-5 पत्ते 3-4 लौंग और 5 ग्राम अजवायन को एक गिलास पानी में उबालें ठंडा होने पर इस पानी से कुल्ला करें। 6.जामुन की कोपलों को पानी में ओटाकर छान लें उससे कुल्ला करें। नीम्बू के रस में लौंग पीसकर मिलाएं और दांतों पर मलें दांतों के कीड़े बाहर आ जायेंगे। 7.मुली के बीज +अकरकरा +अतिस + फिटकरी +नमक इन सब चीजों को बराबर मात्रा मे मिलाये पाउडर बनाकर मंजन की तरह प्रयोग करे। 8.जामुन की छाल को पीसकर पाउडर बनाएं और मंजन की तरह इस्तेमाल करें।

⇒इतने सारे लाभ वो भी 1 गिलास गर्म पानी से | Health Benefits Of Drinking Hot (Warm) Water⇐click करें

⇒फटी एड़ियों(Torn ankles)और हाथ पैरों की विशेष देखभाल के लिए जबरदस्त नुस्खे⇐click करें

Compare0

              Pre-order item

              product preview

              Soft armchair

              $420.00

              Select variant

              Select purchase option

              Your pre-order item has reached its limit.