आँखों की पलकों में फुंसी (Guheri) को ठीक करने  के आसान घरेलू उपाय !

आँखों की पलकों में फुंसी (Guheri) को ठीक करने के आसान घरेलू उपाय !

आँखों की पलकों में फुंसी (Guheri) का इलाज कैसे करें

गुहेरी (Guheri)होने के कई कारण हो सकते हैं। आंखों की पर्याप्त साफ सफाई न करना, आई मेक-अप के कारण, गंदे कॉन्टैक्ट लेंसेस के कारण, आंखों में लगातार ड्रायनेस के कारण, स्ट्रेस और टेंशन के कारण, बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण गुहेरी हो सकती है।
आँखों की पलकों के उपर कोने में फुंसी निकल आने को गुहेरी कहते है। यह एक गांठ की तरह होती है और हल्का -हल्का दर्द भी होता है।

इसको ठीक करने के घरेलू उपाय निम्न है:-

1. इमली के बीजों को सिल पर घिसकर लगाने से गुहेरी में आराम मिलता है। 2. लौंग को पानी में घिसकर लगाने भी गुहेरी बैठ जाती है। 3. रात में भिगोये हुए त्रिफला चूर्ण के पानी से आँखों पर छ्प्पे मार कर धोएं।बीमारी में काफी लाभ होगा। 4.बकरी का दूध गुहेरी पर लगाने से आराम मिलता है। 5.रसौत घिसकर लगाने से काफी लाभ होता है। 6.गुलाब जल में छोटी हरड को घिसकर लेप करने से लाभ होता है। 7. अनार का रस आँखों में डालने से काफी लाभ होता है। 8.गुलाब जल में रसौद,फूली हुयी फिटकरी,सेंधा नमक और मिश्री समान मात्रा में मिलाएं और आँखों में 1-1 बूंद डालें। 9. गुलाब जल में थोडा फिटकरी का पानी मिलाकर डालने से गुहेरी बैठ जाती है। 10. छुआरे की गुठली सिलबट्टे पर घिसकर गुहेरी पर लगायें।

⇒क्या आप जानते है खाली पेट पानी पीने से शरीर में क्या होता है - Drink Water on Empty Stomach⇐click करें

Back to blog
1 of 3