इस दैनिक दिनचर्या(daily routine) जिससे कभी बीमार नहीं होंगे -आज के दौर में हर एक व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त होता जा रहा है और हजारो लाखो रूपए इन बीमारियों को ठीक करने में खर्च कर रहा है।
मगर व्यक्ति एक बार भी अपने दैनिक दिनचर्या(daily routine) में झांककर नही देखता कि आखिर वो ऐसा क्या खा रहा है जिससे उसको ये सब दुख तकलीफे झेलनी पड़ रही है।
सम्पूर्ण सुख और आनंद की प्राप्ति के लिए लोग धन कमाने में लगे रहते है, पर वो ये नही जान पाते है की सबसे बड़ा धन तो उनका स्वास्थ्य है, अगर वो स्वस्थ है तो उससे बड़ा धनी कोई नही है इस बात को बहुत ही कम लोग समझ पाते है। आपको आपका जीवन बदलना ही होगा नही तो आप ऐसे ही डॉक्टरो के चक्कर लगाते रहेंगे और आपका सारा जीवन और पैसा ऐसे ही व्यर्थ में निकल जाएगा⇒सुबह, दोपहर और शाम का भोजन इस तरह से कभी नही करे, नही तो हो सकता है जानलेवा⇐click करें
इसलिए आज हम आपको ऐसा डेली रूटीन बता रहे है कि जिसको अगर आप अपने जीवन में अपनाते है तो आपका पूरा जीवन तो बदलेगा ही साथ में आपके हजारो लाखो रूपए खर्च होने से भी बच जायेंगे क्योकि आप कभी बीमार ही नही पड़ेंगे ! दोस्तों आप इन नियमो का पालन पूरी ईमानदारी से अपनी ज़िंदगी मे करे क्योकि इन नियमो का पालन न करने से ही बीमारियाँ ज़िंदगी मे आती हैं।



