दोस्तों आज हम बात करेंगे पेट की सफाई (clean stomach) के बारे में कि कैसे आप अपने पेट (stomach) में जमी गंदगी को बाहर निकाल सकते है और अपना पेट को बिलकुल चकाचक (clean) कर सकते है।
यदि शौच के दौरान आपका पेट अच्छी तरह से साफ़ नहीं होता तो समझ लीजिये आपको कब्ज की बीमारी हैं और तरल पदार्थो की कमी आपके शरीर में हो रही हैं। यदि कब्ज हो जाये तो कोई भी खुद को फ्रेश फील नहीं कर पाता हैं। एक बात ध्यान अवश्य रखिये दोस्तों कि कब्ज होने पर उसको कभी भी अनदेखा न करे नही तो इसके परिणाम काफी घातक भी हो सकते है। यह किसी भी जटिल बीमारी का रूप ले लेता हैं। कब्ज के होते ही पेट में अनेको व्याधिया आ जाती हैं। उदाहरण के लिए, कब्ज वाले रोगी को पेट दर्द की शिकायत रहती हैं, सुबह शौच करने में परेशानी आती हैं तथा मल का शरीर से पूरी तरह ना निकलना जैसी परेशानियो से सामना करना पड़ता है। वैसे तो कब्ज के लिए बहुत उपाय हैं पर कब्ज को जड़ से खत्म करने के लिए मात्र आर्युवैदिक उपाय ही कारगर साबित हुए हैं। इसलिए इसे ठीक करने के लिए हमे कुछ न कुछ उपाय जरुर करना चाहिए। आयुर्वेद में कहा गया है की जिसका भी पित्त ठीक है यानि पेट साफ़ है तो उसको पित्त से सबंधित 46 रोग उसे कभी जीवन में नही होंगे। इसलिए हमें पेट को साफ़ रखना बहुत जरुरी है।⇒पेट की सारी गंदगी को बाहर निकाल देगा केवल एक ही रात में⇐click करें
तो आइये जानते है कि पेट को साफ़ रखने के लिए हमे किन-किन चीजो का सेवन करना चाहिए और किन-किन बातो का ध्यान रखना है? दोस्तों कब्ज का मुख्य कारण हैं शरीर में पानी और दूसरे प्रकार के तरल पदार्थो की कमी हो जाना। इन्ही तरल पदार्थो की कमी के चलते आंतो में मल सूख जाता हैं और सुबह शौच क्रिया के दौरान बल प्रयोग करना पड़ता हैं। इसके चलते कब्ज रोगी को दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। दलिया, खिचड़ी जैसे और तरल पदार्थो को लेने की कब्ज रोगीयो को अक्सर सलाह दी जाती हैं। इसके अलावा कब्ज के रोगी को गुनगुना पानी पीने की सलाह भी दी जाती है। गुनगुना पानी अगर आप रोज सुबह पीते है तो आपको इसके जबरदस्त फायदे देखने को मिलेंगे। दोस्तों ये आपका पेट तो साफ़ करेगा ही साथ ही अन्य बीमारियों जैसे हाई बी पी समस्या युरीक एसिड की समस्या, शुगर समस्या, किडनी की सफाई आदि बीमारियों को धीरे धीरे जड़ से ख़तम कर देता है। दोस्तों कब्ज होने पर या पेट में कुछ गड़बड़ होने पर भूलकर भी भारी भोजन ना करे, इस बात का विशेष ध्यान रखे। ऐसी स्तिथि में आप कुछ भी न खाए तो अच्छा होगा। लेकिन फिर भी अगर आप कुछ खाना चाहते है तो हल्का भोजन ही करे जिसमे आप खिचड़ी दलिया, सूप ले सकते है और फलो में आप पपीता का सेवन जरुर करे। जब भी आपको कब्ज जैसी समस्या हो जाए तो आप पपीता का भरपेट सेवन कीजिये ये आपके पेट को बहुत जल्दी साफ़ करेगा और पेट में आराम देगा। दोस्तों आयुर्वेद में बहुत सारी ऐसी ओषधिया भी है जिसके सेवन से आप अपना पेट और पेट से जुडी अन्य समस्याए बहुत ही जल्दी ख़त्म कर सकते है। वो ओषधिया कुछ तो आपको घर पर मिल जायेगी और कुछ आपको बाजार से लेनी होगी।- पेट की सफाई और समस्त रोगों को दूर करने के लिए पहला उपाय ( त्रिफला चूर्ण )