वजन बढ़ाने के अद्भुत उपाय - 6 Tips To Increase Weight Naturally
Share
आज हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान लेकिन अद्भुत घरेलु नुस्खे जिनको अपनाकर आप अपना वजन आसानी से बढ़ा (Increase Weight) सकते हैं ।
असगंध का चूर्ण सुबह शाम 1-1 चम्मच की मात्रा में शहद में मिलाकर चाटने तथा साथ में एक पाँव मिश्री मिला हुआ गर्म दूध पिते रहने से शरीर का दुबलापन मिटता है।
शरीर दुबला हो और ऐसा किसी विशेष रोग की वजह से न हो तो प्रतिदिन 2 पके केले खाकर उपर से गर्म मिश्री मिला हुआ 1 पाँव दूध पिए- दूध उबालते समय इसमे एक दो इलायची भी पीसकर मिला दे -तीन महीने में आपका शरीर मांसल होने लगेगा।
छिलका उतारे हुए 60 ग्राम जो की आधा लीटर दूध में खीर बनाये और इस खीर का ही नियमित नास्ता करे - यदि किसी विशेष बीमारी की स्तिथि न हो तो महीने में इस प्रयोग से दुबलापन दूर होने लगता है।
15-20 अच्छे पिंडखजूर, थोड़ी किशमिश,चोथाई चम्मच सोंठ व् एक दो छोटी इलायची को एक पाँव दूध में उबाले व् एक चम्मच घी मिलाकर लगभग दो माह सबेरे नाश्ते के रूप में सेवन करे - शरीर की दुर्बलता दूर होगी -यह प्रयोग कफ,सर्दी को भी दूर करता है।
सफ़ेद मूसली और असगंध समान मात्रा में लेकर कपडछन चूर्ण बनाएं तथा एक छोटी चम्मच की मात्र में दूध के साथ सेवन करें! इससे मांस और बल दोनों की वृद्धि होती है।
शतावरी, छिलका रहित कौंच के बीज, सफ़ेद मूसली, असगंध, गोखरू - सभी 100-100 ग्राम। सभी चीजों को अलग-अलग कूट-पीसकर कपडछन चूर्ण करके मिलाकर रख लें। यह चूर्ण सवेरे-शाम खाली पेट थोड़े देशी घी में 5-5 ग्राम मिलाकर सेवन करें। चाहें तो एक पाव मिश्री मिला गुनगुना दूध पी सकते हैं। शाम वाली खुराक चाहें तो रात में सोने से आधा घंटे पूर्व भी सेवन कर सकते हैं। अलबत्ता, भोजन किये हुए कम-से-कम दो घंटे अवश्य बीत गए हों।
इस प्रयोग से दुबलापन दूर होता है, पौरुष शक्ति बढती है। यह काफी पौष्टिक, धातुवर्द्धक और श्रेष्ठ बाजीकारक नुस्खा है । इसे ब्रह्मचर्य के साथ लगभग तीन माह तक प्रयोग करना चाहिए।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस लेख को जरुर शेयर कर दीजिये ताकि सब लोगो तक यह जानकारी पहुँच सके और वो अपना उपचार स्वयं कर सके। धन्यवाद !ये भी पढ़ें⇒यह उपाय आपका वजन बढ़ाएगा सिर्फ 20 दिनों में – How To Increase Your Weight In 20 Days
आयुर्वेदिक तेल ayurvedic oil एक ऐसी उपचार पद्धति जो आपको हर तरह के दर्द से राहत तो दिलाता ही है दूसरा इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। आयुर्वेद पूर्णतावादी...
आयुर्वेदिक तेल ayurvedic oil एक ऐसी उपचार पद्धति जो आपको हर तरह के दर्द से राहत तो दिलाता ही है दूसरा इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। आयुर्वेद पूर्णतावादी...
इन आसनों के हैं कई आश्चर्यजनक लाभ (amazing benefits) योग जबर्दस्त संभावनाएं पेश करता है, लेकिन उसके लिए अनुशासन और सही तरीक़ा जरूरी है। गलत तरीके से किया जाने वाला...
इन आसनों के हैं कई आश्चर्यजनक लाभ (amazing benefits) योग जबर्दस्त संभावनाएं पेश करता है, लेकिन उसके लिए अनुशासन और सही तरीक़ा जरूरी है। गलत तरीके से किया जाने वाला...