पायरिया(Pyorrhea)से परेशान है तो यह रहा आपकी समस्या का समाधान

पायरिया(Pyorrhea)से परेशान है तो यह रहा आपकी समस्या का समाधान

पायरिया (Pyorrhea) को ठीक करने के जबरदस्त नुस्खे-

पायरिया (Pyorrhea)रोग काफी हानिकारक है। प्रतिदिन दांतों की सफाई न होने से अन्न के कण दांतों में सडन पैदा करते है। मसूड़ों को जरा भी दबाने से या ब्रश करने पर या मंजन करने पर खून निकलता है। यदि ध्यान न दें तो यह रोग काफी बढ़ जाता है। तथा दांत निकालने भी पड़ सकते है।
इसके घरेलू उपाय निम्न है-
1. सेंधा नमक +काली मिर्च +तम्बाकू की पत्तियों को समान मात्रा में लेकर बारीक़ पाउडर बना लें। इस पाउडर को सरसों के तेल में मिलाकर मंजन करें। 2. पीपल की ताजी दातुन करने पर दांत मजबूती से जम जाते है। कत्था +मालश्री की छाल +नीम का छाल +सेंधा नमक +दो लौंग सभी समान मात्रा में लेकर बारीक़ चूर्ण बना लें और दांतों में मंजन की तरह लगायें। 3.फिटकरी +खिला सुहागा +सेंधा नमक बराबर मात्रा में लेकर बारीक़ चूर्ण बना लें।और दांतों में मंजन की तरह उपयोग करे। 4.जीरा +सेंधा नमक +हरड +दालचीनी +शुद्ध कुचला +सुपारी +मौलश्री की छाल +अकरकरा समान मात्रा में लेकर किसी बंद बर्तन में जलाये तथा बाद में महीन पाउडर बनाएं और मंजन की तरह उपयोग करें। 5 . नीम की कोमल पत्तियां,काली मिर्च और काला नमक का पाउडर बनाकर प्रतिदिन प्रात:काल सेवन करने से लाभ होता है। 6. इलायची +लौंग+ खस के तेल (तीनो का तेल )को बराबर मात्रा में मिलाकर दांतों पर मलने से पायरिया ठीक होता है। आंवला जलाकर उसमे थोडा सेंधा नमक मिलाकर सरसों के तेल में दांतों रगड़ने से से पायरिया दूर होता है। 7.लाल दवा (पोटेशियम परमेंगनेट)पानी में मिलाकर कुल्ला करने से तथा मसूड़ों पर नीम का तेल लगाने से पिव कम होता है। 8.नीम की कोमल पत्तियों का काढ़ा बनाकर दिन में दो-तीन बार कुल्ला करने से आराम होता है।मेहंदी का काढ़ा बनाकर इसी भांति कुल्ला कर सकते है। 9.मौलश्री की छाल को बारीक़ पीसकर चूर्ण बनालें। सुबह-शाम दांतों पर मले।

⇒सावधान ! कही आप यह चीजें फ्रिज में तो नहीं रख रहे है - Do Not Keep These Things Into Refrigerator⇐click करें

⇒खाली पेट ये 8 एसिडिक (Acidic things)चीजे हमेशा React करती है,इनसे बचे⇐click करें

Back to blog
1 of 3