मुँह के छालों(Mouth ulcers) से जल्दी निजात पाने के लिए करे ये 9 उपाय !

मुँह के छालों(Mouth ulcers) से जल्दी निजात पाने के लिए करे ये 9 उपाय !

मुँह के छाले (Mouth ulcers)को ठीक करने के असरकार नुस्खे-
मुँह में छाले (Mouth ulcers)प्राय:पेट की गड़बड़ी से होते है। ज्यादा गर्म-गर्म चीजो को खाने से, आमाशय की गड़बड़ी,रक्त की अशुद्धि आदि से भी होते है। ये छाले कभी जीभ की नोक पर तो कभी पूरी जीभ पर निकलते है। छालों के कारण मुँह में बार बार पानी आने लगता है। इन छालों में जलन तथा दर्द होता है होठों पर भी छाले आ जाते है। इनके घरेलू उपाय निम्न है - 1.भोजन के बाद सौंफ (पीसी हुई )के पानी से कुल्ला करें ।आराम मिलेगा। तुलसी के पत्तों का रस जीभ व दांतों पर लगायें। छाले ठीक होगे । 2.दो चम्मच हल्दी का चूर्ण पानी में उबालकर उससे कुल्ला करें। गुड़ चूसने से भी आराम मिलता है। 3.नीम का गौंद चूसने से छाले में कमी आती है । गुलर का दूध छालों पर लगायें आराम मिलेगा। 4.मुलहठी के काढ़े का गरारा करने पर छाले कम होते है।इस काढ़े में शहद भी मिला सकते है। 5.जामुन के मुलायम पत्तों अथवा बेर के पत्तों का काढ़ा बनाकर कुल्ला करें । 6.गाय के दूध में एक चम्मच घी डालकर पियें।कच्चे करेले का रस निकालकर पानी में मिलाएं उस पानी से कुल्ला करें । 7.हरे पुदीने को पानी में उबाले तथा उबले पानी से ठंडा करके कुल्ला करें ।गाय के घी में कपूर डालकर गर्म करे ठंडा होने पर जीभ पर लगा लें छाले निश्चित रूप से कम होंगे । 8.मेथी दाना को पानी में उबाले ।उस पानी से गरारा करें । मेहंदी की पत्तियों को चबाने से छाले ठीक होते है। 9.हरी दुब का काढ़ा बनाकर कुल्ला करे छाले कम होंगे।लाल दवा जीभ पर लगाने से (लार निकलने दे )छाले कम होते है।

⇒आपकी एक छोटी सी गलती और आपका पूरा खाना सड़ गया समझो⇐click करें

Back to blog
1 of 3