homeopathic medicines

साधारण बीमारियों का प्राकृतिक घरेलू व होम्योपैथिक सरल उपचार! Natural and homeopathic treatment

साधारण बिमारियों की प्राकृतिक घरेलू व होम्योपैथिक सरल चिकित्सा Natural and homeopathic treatment -
प्राकृतिक चिकित्सा :- यदि कोई व्यक्ति लम्बे से किसी बीमारी से ग्रसित है और किसी दवा से उसे विशेष लाभ नहीं मिल रहा है तो :- 1. प्राकृतिक चिकित्सा में सभी रोगियों के लिए पेट की पट्टी का अदभुत लाभ मिलता है। 2.5 मीटर लम्बी और 1 मीटर चौड़ी खादी या सूती का कपड़ा लेकर ठंडे पानी में भिगोये और निचोड़ कर 4 परत की तह बनाकर आधे घंटे के लिए खाली पेट लपेटे। 2. भोजन में अनाज की मात्रा कम करके सलाद और मौसमी फल लेना शुरू करें। सुबह खाली पेट नारियल पानी पियें, इसके आधे घंटे के बाद ही कुछ खाएं। सिरदर्द:- 1.हल्का सिरदर्द होने पर खूब गर्म पानी घूंट-घूंट कर पियें। 2.होम्योपैथिक- बेलाडोना 200 या ब्रोनिया 200 प्रत्येक घंटे में 2 बूंद ठीक होने तक जीभ पर डालें। दस्त का इलाज - 1.जीरे को खूब चबा-चबाकर खाएं ऊपर से गुनगुना पानी पियें। 2.कांच की कटोरी में आधा नींबू निचोड़ कर उसमें आधा कप दूध डालकर फटने से पहले पी जाएँ।इससे भयंकर से भयंकर दस्त ठीक हो जाते है। उल्टी,डायरिया का इलाज - होम्योपैथिक -पोड़ोफायलम 200 या नक्स वोमिका 200 प्रत्येक घंटे में 2 बूंद ठीक होने तक जीभ पर डालें। खांसी जुकाम का इलाज - 1. छोटी हरड को चूसने से खांसी ठीक होती है। 2.अदरक का रस आधा चम्मच,1 चुटकी सेंधा या काला नमक,1 चुटकी काली मिर्च,1-2 चम्मच शहद में सभी चीजों का पेस्ट बनाकर दिन में 2-3 बार लेने पर खांसी में आराम मिलता है। 3. हल्दी को तवे पर भुनकर शहद में मिलाकर चाटें। 4.होम्योपैथिक -रस्टक 200 या हिप्पर सल्फर 200 या ब्रोनिया 200 प्रत्येक घंटे में 3-4 बूंद ठीक होने तक जीभ पर डालें।

⇒इतनी नफरत हो जाएगी की जीवन में कभी नही खायेंगे - You will not eat this if you know about it⇐click करें

Back to blog
1 of 3